रांची, अगस्त 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पूर्व सीएम सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर पूरे झारखंड में शोक की लहर है। शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर सोमवार शाम को नई दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल से रांची लाया गया। रांची एयरपोर्ट से उनके पार्थिव शरीर को मोरहाबादी रांची स्थित सरकारी आवास ले जाया गया। मंगलवार सुबह दस बजे गुरु जी शिबू सोरेन को विधानसभा परिसर ले जाया जाएगा, जहां जन-प्रतिनिधियों, वरीय पदाधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को रामगढ़ जिला के प्रखंड गोला स्थित गांव नेमरा (पैतृक आवास) लाया जाएगा, जहां दोपहर तीन बजे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी। पूरी व्यवस्था को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने रांची उपायुक्त एवं एसएसपी को पत्र लिख निर्देश दिया ह...