मथुरा, नवम्बर 24 -- मांट। क्षेत्रीय विधायक राजेश चौधरी ने कहा है कि पूरे मांट विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने गांव जैसवां से बिहारी गढ़ी तक करीब 15 लाख रुपये से हो रहे सड़क मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया। यहां विधायक ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि छोटे से छोटे गांव भी सड़क से जुड़ें। पूरे क्षेत्र में नई सड़कों का निर्माण एवं पुरानी सड़कों की मरम्मत का काम तेज गति से चल रहा है। विधायक ने कहा कि मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा धर्म ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकारों द्वारा गरीब, मजदूर एवं किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की महत्ता पर भी प्रकाश डाला और कहा कि ऐसी योजनाएं अन्य सरकारों में नहीं चल पातीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...