मुंगेर, अक्टूबर 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के मद्देनजर मुंगेर जिला प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज के नेतृत्व में तीनों विधानसभा क्षेत्रों, 164-तारापुर, 165-मुंगेर तथा 166-जमालपुर में चुनाव संबंधी कार्यों की गति तेज कर दी गई है। इसी क्रम में शुक्रवार, 10 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली नामांकन प्रक्रिया को सुचारू, पारदर्शी और त्रुटिरहित रूप से सम्पन्न कराने के लिए गुरुवार को जिले के सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) की दक्षता की जांच की गई। इस दौरान नामांकन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण- नामांकन पत्रों की स्वीकृति, परीक्षण, अभ्यर्थियों के सहयोग के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं तथा नाम...