अमरोहा, दिसम्बर 17 -- अमरोहा। जिला निर्वाचन अधिकारी निधि गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित कार्यक्रम की तिथियों को संशोधित कर दिया है। 26 दिसंबर 2025 तक की गणना अवधि के तहत गणना प्रपत्रों का बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजीटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब तक डिजीटाइज्ड गणना प्रपत्रों व असंग्रहीत गणना प्रपत्रों की जांच के लिए सभी डिजीटाइज्ड मतदाताओं की सूचियों का संबंधित मतदेय स्थलों पर भौतिक सत्यापन व स्थलीय जांच की जानी है। इसके लिए विधानसभा क्षेत्रवार अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारी संबंधित मतदेय स्थल पर जांच करते हुए शत प्रतिशत सत्यापन का कार्य पूर्ण करेंगे। सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक न...