सिद्धार्थ, अक्टूबर 30 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट कायालय के कक्ष में बैठक हुई। इस मौके पर सभी को निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों से संबंधित बिंदुओं की जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों से आयोग ने कार्यक्रम जारी किया है। सभी राजनीतिक पार्टी से बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करके चार नवंबर 2025 को जिला निर्वाचन कार...