रांची, नवम्बर 7 -- रांची। विशेष संवाददाता झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाले में सीबीआई की याचिका पर अब 18 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जांच पर लगी रोक हटाने का अनुरोध किया है। शुक्रवार को सीबीआई की याचिका पर चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की पीठ में सुनवाई के दौरान समय मांगे जाने पर हाईकोर्ट ने सुनवाई 18 नवंबर निर्धारित की। विधानसभा नियुक्ति घोटाले की सीबीआई जांच से रोक हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने याचिका दायर की है। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर कर झारखंड हाईकोर्ट के विधानसभा नियुक्ति घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश पर लगायी गयी रोक हटाने का अनुरोध किया है। याचिका में सीबीआई ने कहा है कि झारखंड विधानसभा में नियुक्ति और प्रोन्नति में हुई गड़बड...