बिहारशरीफ, नवम्बर 8 -- विधानसभा नतीजों से पहले दांव पर लगी सियासत बिहार की सियासत कुर्सी पर सट्टा का बाजार गर्म एनडीए गठबंधन को पसंदिदा मान रहा सट्टा बाजार महागठबंधन का भी बढ़ रहा ग्राफ कानूनी रोक के बावजूद धड़ल्ले से चल रहा सट्टा का खेल बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। मतदान के बाद जहां लोग प्रत्याशियों के हार जीत के गणित में लगे हैं। वहीं मतदान के बाद सट्टा का बाजार भी गर्म है। यहां चुनावी नतीजों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इसे लेकर पटना से दिल्ली और मुंबई तक ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टा बाजारों में राजनीतिक गणित के साथ-साथ दांव का कारोबार भी जोरों पर है। सूत्रों की मानें तो इस सट्टा बाजार में एनडीए को फिलहाल सबसे पसंदीदा बताते हुए आगे बताया जा रहा है। बाजार...