भागलपुर, दिसम्बर 7 -- भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भागलपुर में डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस बड़े सम्मान के साथ मनाया। जवारीपुर स्थित एक विवाह भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनारायण महतो मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वंचित वर्गों को जो भी सम्मान और व्यवस्था आज मिल रही हैं, वह सब बाबा साहेब की प्रेरणा का ही परिणाम है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 'नए भारत' की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। विधानसभा सफलता के बाद स्नातक चुनाव पर फोकस शिवनारायण महतो ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आगामी कोसी स्नातक क्षेत्र के चुनाव के लिए एकजुट ह...