लखीसराय, जून 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लखीसराय जिला प्रशासन पूरी तरह से चुनावी मोड में सक्रिय हो चुका है। जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा बुधवार को सूर्यग्रहा विधानसभा को लेकर स्ट्रांग रूम बनाने के लिए आरलाल कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चुनावी तैयारियों को लेकर कई अहम बिंदुओं की समीक्षा की गई। डीएम ने कॉलेज परिसर का भ्रमण करते हुए स्ट्रांग रूम की प्रस्तावित व्यवस्था, बज्रगृह, सामग्री वितरण स्थल और ब्रीफिंग सेंटर के संभावित स्थानों का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्ट्रांग रूम की मजबूती और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्...