मधुबनी, अक्टूबर 12 -- पंडौल। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को सकरी प्रखंड क्षेत्र में अर्धसैनिक बल व स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान सकरी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पैदल मार्च करते हुए लोगों को निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान के प्रति जागरूक किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर भी सख्ती दिखाई। विशेष छापेमारी अभियान चलाकर शराब के अवैध धंधे में शामिल आरोपियों की धरपकड़ की गई। इस अभियान में अर्धसैनिक बलों के साथ सकरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपू कुमार, एसआई भीष्मपितामह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 7...