पूर्णिया, अक्टूबर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान टीम। बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के द्वितीय चरण में पूर्णिया जिले में 11 नवंबर को मतदान होना है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगी। शनिवार को पूर्णिया जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों से 24 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इनमें पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से आदित्य लाल आम आदमी पार्टी, संतोष कुमार सिंह जन सुराज पार्टी, राजीव कुमार राय बहुजन समाज पार्टी, मुकेश कुमार सिंह निर्दलीय शामिल हैं। वहीं कसबा विधानसभा से मो० इत्तेफाक आलम जन सुराज पार्टी, प्रमोद मंडल निर्दलीय, किशोर कुमार जायसवाल निर्दलीय, मुजम्मिल हसन मजहरी शोसल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने पर्चा दाखिल किया। बनमनखी (अ.जा.) से सुबोध पासवान बहुजन समाज पार्टी, विकाश क...