पूर्णिया, अक्टूबर 25 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र जिला में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से जुड़ी सभी तैयारियों को चरणबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पूर्णिया पूर्व ,अमौर एवं बनमनखी विधानसभा क्षेत्रों के बीयू , सीयू और वीवीपैट मशीनों का सफलतापूर्वक विखंडन कर संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों को विधिवत् सुपुर्द किया गया। यह कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ। सभी मशीनों को सुरक्षा बलों की निगरानी में स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से रखवाया गया। विधानसभा चुनाव में ईवीएम विखंडन एवं सुपुर्दगी प्रक्रिया लोकतांत्रिक पारदर्शिता का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे मतदाताओं का विश्वास और मजबूत होता है तथा प्रशासनिक जवा...