पूर्णिया, जुलाई 17 -- बायसी, एक संवाददाता। बिहार में विधानसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा हुआ है, चुनाव से ठीक पहले चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर सियासत काफी गर्म है। पूर्व मंत्री हाजी अब्दस सुब्हान ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की एवं विधानसभा क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा की एसआईआर का दायरा स्पष्ट किया जाए और इसे नागरिकता सत्यापन से अलग रखा जाए। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को बीएलओ से रिसीविंग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का निर्देश था, कि किसी भी व्यक्ति को दो-दो मतदाता फार्मो में फार्म भर कर देना है, ताकि वह एक फॉर्म जमा कर देंगे और एक फॉर्म उसे रिसीविंग के रूप में बीएलओ देंगे। पूरे विधानसभा में ऐसा देखा जा रहा है कि बीएलओ द्वारा मतदाताओ से एक ही फॉर्म भर कर लिया जाता हैऔर रिसीव...