किशनगंज, अगस्त 26 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आगामी विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला निर्वाचन कोषांग, नाम निर्देशन/निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मतपत्र/पोस्टल बैलेट/सेवा निर्वाचक मतदाता/ईटीपीबीएस कोषांग, सामग्री एवं ईवीएम कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, जन शिकायत/वोटर हेल्पलाइन/समाधान कोषांग, डीईएमपी कोषांग, वीडियोग्राफी/वेबकास्टिंग एवं साइबर सुरक्षा/आईटी कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान/नियंत्रण कक्ष, निर्वाचक नामावली कोषांग, मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग, स्वीप कोषांग, बज्रगृह एवं मतगण...