सीवान, नवम्बर 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के मतदान चरण पूरे होने के बाद अब जिले की आठों विधान सभा सीटों पर राजनीतिक दलों के दफ्तरों में मंथन शुरू हो गया है। नेताओं और कार्यकर्ताओं में परिणाम को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। मतदान के बाद पार्टी के नेता बूथवार रिपोर्ट खंगालने में जुट गए हैं। हर क्षेत्र में किस वर्ग ने किस ओर झुकाव दिखाया, इस पर गहन चर्चा चल रही है। वहीं महिला मतदाताओं की भागीदारी भी इस बार रिकॉर्ड रही। इसको लेकर कुछ सीटों पर समीकरण बदलने की भी चर्चा चल रही है। गौर करने वाली बात है कि गोरेयाकोठी, बड़हरिया, महाराजगंज और रघुनाथपुर अपेक्षा से अधिक संख्या में मतदान हुआ है। जहां युवा और महिला मतदाताओं ने अपेक्षा से अधिक संख्या में मतदान किया है। अब सभी की निगाहें मतगणना के दिन पर टिकी हैं। उम्मीदवार अपने-अपने...