आरा, नवम्बर 4 -- वाहन कोषांग -जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक पिकअप और स्कॉर्पियों का होगा इस्तेमाल -सबसे अधिक बड़हरा में 293, संदेश में 285 तो सबसे कम आरा में 179 वाहनों की दरकार आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के सातों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्य संपन्न कराने को लेकर करीब तीन हजार वाहनों का इस्तेमाल होगा। इनमें सभी बूथों पर मतदान कर्मियों को भेजने से लेकर सीएपीएफ कंपनियों और अन्य विविध कार्यों में वाहन इस्तेमाल किए जाएंगे। सीएपीएफ कंपनियों के लिए कुल सात सौ वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इनमें सबसे अधिक दो-दो सौ ट्रक, बस और स्कॉर्पियो के अलावा एक सौ पिकअप वाहनों का इस्तेमाल हो रहा है। वहीं विविध कार्यों के लिए भी 187 पिकअप, 105 स्कॉर्पियो के अलावा 30 बस और 15 मिनी बसों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिला वाहन कोषांग की ...