पूर्णिया, नवम्बर 15 -- नियमित कार्यों की शुरूआत होगी। सूत्रों के अनुसार, चुनावी प्रक्रिया के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर निकाय, ग्रामीण विकास सहित कई विभागों में सामान्य कार्य लगभग ठप हो गए थे। अधिकारी लगातार प्रशिक्षण, मतदान केंद्र प्रबंधन, कानून-व्यवस्था और मतगणना की तैयारी में लगे रहे। इसी कारण आम नागरिकों से जुड़े जरूरी कार्यों की गति धीमी पड़ गई थी। आचार संहिता हटते ही जिला प्रशासन ने संकेत दिया है कि विकास से जुड़े सभी लंबित योजनाओं पर तत्काल पहल की जाएगी। सड़कों के निर्माण, नाली, पेयजल, बिजली और विभिन्न सामाजिक योजनाओं से संबंधित कार्यों को नए सिरे से गति देने की तैयारी है। कई विभागों ने अपनी प्राथमिकता सूची भी तैयार कर ली है, ताकि रुके हुए प्रोजेक्ट समय पर पूरे हो सकें। अधिकारियों का कहना है कि अब विभागीय गतिविधियां सामान्य होंगी ...