पटना, अप्रैल 21 -- लोजपा (आर) के जमुई से सांसद अरुण भारती ने कहा है कि अगर पार्टी आदेश करेगी तो केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की आकांक्षा है कि चिराग पासवान बिहार में बड़ी जिम्मेदारी संभालें। अरुण भारती सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि चिराग पासवान की बिहार में बड़ी जिम्मेदारी संभालने की बात गठबंधन के बीच भी होगी, इसके बाद ही कोई फैसला होगा। हमलोग गठबंधन में हैं और इसकी सभी मर्यादा का पालन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...