पीलीभीत, जुलाई 2 -- पीलीभीत,संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में चाय विक्रेता की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेने की बात कही है। सूचना पर पहुंची थाना सुनगढ़ी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। मृतक के पिता ने अपने बेटे की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह के चलते युवक के जान देने की बात सामने आई है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के लक्ष्मी टॉकीज के अंदर रहने वाले 35 वर्षीय अरविंद यादव का शव अपने ही घर पर कपड़े से कुंड में फंदा लटका मिला। मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने शव लटका देखा तो मृतक के पिता जसवंत यादव को सूचना दी। जसवंत अपने परिवार के साथ सदर कोतवाली क्षेत...