सासाराम, नवम्बर 13 -- नौहट्टा, एक संवाददाता कभी नौहट्टा व रोहतास प्रखंड के स्थानीय प्रमुख मुद्दो की समाधान के लिए सभी पार्टी, समुदाय, जाति के लोग एक हो गये थे। सोन नद का बालू उत्खनन हो या सोन कटाव की समस्या हो, इंद्रपुरी जलाशय परियोजना हो या जंगली फल-फूल पर अधिकार का मुद्दा हो। इंद्रपुरी जलाशय परियोजना कैंप मटियांव हो या पंडुका व देवीपुर मे सोन नद पर पुल निर्माण। कही भी किसी मुद्दा पर प्रत्याशियों ने चर्चा नही की। सिर्फ जाति का वोट किस गांव मे अधिक है तथा उस वोट को अपने ओर कैसे किया जा सकता है। वोट अपने ओर करने के सभी प्रत्याशियों ने साम, दाम, दंड, भेद का प्रयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...