औरंगाबाद, नवम्बर 27 -- मदनपुर के रानी कुआं के पास स्थित एक सभागार में गुरुवार को महागठबंधन और राजद कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार गुलाम शाहिद की हार के कारणों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेंदु ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने चुनाव में पूरी मजबूती से काम किया, लेकिन कई कारणों से हार हुई, जिसमें सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने चुनाव आयोग की नीतियों को भी समस्या का कारण बताया। बैठक में पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी बात रखी और चुनाव में हुई चूक पर खुलकर चर्चा की। निर्णय लिया गया कि आने वाले चुनावों चाहे पंचायत, विधानसभा या लोकसभा में सभी एकजुट होकर काम करेंगे और विपक्ष में रहते हुए भी मजबूत भूमिका निभाएंगे। गुलाम शाहिद...