बक्सर, सितम्बर 27 -- सत्ता संग्राम ------ बोले गौतम विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अलीगढ़ सांसद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बूथ स्तर तक का लिया फीडबैक फोटो संख्या 32 कैप्शन -शनिवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित संगठनात्मक बैठक में भाग लेते अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन व अन्य। बक्सर, हमारे संवाददाता। विधानसभा चुनाव की घोषणा होने में अब चंद दिन बच गए है। ऐसे में राजनीतिक तपिश बढ़ने लगी है। भाजपा संगठन का भी तपिश तेजी से बढ़ रही है। इस पर चुनाव में शाहाबाद का बेहतर प्रदर्शन के लिए भाजपा का शीर्ष जोरों पर लगा हुआ है। इसी क्रम में भाजपा से अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम शनिवार को जिला कार्यालय में पहुंचे। उनका आगमन लोकसभा चुनाव प्रभारी के तौर पर हुआ है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस द...