मोतिहारी, अक्टूबर 7 -- मोतिहारी, हिप्र.। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर प्रेस नोट जारी करने के बाद डीएम व एसपी ने राजेन्द्र सभा भवन में सोमवार की शाम प्रेस वार्ता की। डीएम सौरभ जोरवाल बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संपूर्ण पूर्वी चंपारण जिले में मॉडल कोड आफ कंडक्ट लागू कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले में बिहार विधानसभा आम चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी और उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। नामांकन विधानसभा वार घोषित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दिन के 11:00 से 3:00 बजे अपराह्न तक दिया जा सकता है। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित है। डीएम ने बताया कि 21 अक्टूबर को संविक्ष की जाएगी। 23 अक्टूबर नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित है। पूर्वी...