दरभंगा, नवम्बर 1 -- बिरौल। विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर शुक्रवार को बिरौल पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने जीविका दीदियों के दायित्वों एवं कर्तव्यों का सराहना करते हुए कहा कि जीविका दिदियां मतदाता जागरूकता अभियान में पूरी तरह जुटी हैं। वे सुपौल बाजार स्थित प्रसाद सभागार में जीविका दीदियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियां हमेशा समाज में बदलाव लाने की दिशा में अग्रणी रही हैं और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की नींव है और प्रत्येक मतदाता का मत देश के भविष्य को तय करता है। जीविका दीदियां घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण कर रही हैं। वे लोगों को छह नवंबर की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान करने के लिए प...