भागलपुर, अक्टूबर 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। त्योहार व विधानसभा चुनाव के दौरान वीआइपी मूवमेंट को लेकर स्टेशन प्लेटफार्मों से फुटओवर ब्रिज तक जवानों की तैनाती की गई है। यात्रियों को चढ़ाने और प्लेटफार्म से सुरक्षित लोगों को बाहर निकालने के लिए पदाधिकारी सहित 15 जवानों की तैनाती की गई है। प्लेटफार्मों से लेकर फुटओवर ब्रिज पर जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी ट्रेनों में एके 47, इनसास, कार्बाइन आदि अत्याधुनिक हथियारों से लैश जवानों की तैनाती की जा रही है। महाराष्ट्र में ट्रेनों में चढ़ने के दौरान भगदड़ मचने की घटना के मद्देनजर पूर्व रेलवे ने भागलपुर सहित सभी स्टेशनों को अलर्ट किया है। यात्रियों की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने का निर्देश दिया है ताकि महाराष्ट्र की घटना की पुनरावृति नहीं हो। मुख्यालय के निर्देशानुसार भागलपुर स्टेशन पर यात्...