मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। विधानसभा चुनाव कार्यों के लिए विभिन्न कोषांगों, विभागों, शिक्षण संस्थानों एवं अन्य सरकारी इकाइयों से बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कर्मी एवं शिक्षक प्रतिनियुक्त किए गए थे। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अब चुनाव संबंधी सभी निर्धारित कार्य विधिवत रूप से पूरे हो चुके हैं। इस परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इन सभी कर्मियों की चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। इन सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों को अविलंब अपने-अपने मूल विभागों में योगदान करने व नियमित सरकारी कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागाध्यक्षों को उनके विभाग से चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को ...