पटना, सितम्बर 10 -- पटना जिला विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन अभी से ही एड़ी-चोटी का जोर लगाने लगा है। प्रशासन की ओर से वोटिंग प्रतिशत कम से कम 66 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए मिशन 60 अभियान भी शुरू किया गया है। अभियान के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले चयनित 60 मतदान केन्द्रों पर विशेष प्रयासों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र एवं पूरे पटना जिले के मतदान प्रतिशत को भी राष्ट्रीय औसत लगभग 66 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने अधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गांव-गांव में अभियान चलाने तथा लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा क...