बिहारशरीफ, जुलाई 20 -- अस्थावां विधायक ने तीन सड़कों का किया शिलान्यास फोटो : अस्थावां विधायक-अस्थावां में रविवार को सड़कों का शिलान्यास करते विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार व अन्य। अस्थावां, निज संवाददाता। विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार ने रविवार को प्रखंड के शेरपुर, बलवापर व मालती गांव में करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तरक्की की राह पर है। अस्थावां को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना उनकी प्राथमिकता है। विधानसभा चुनाव आते ही कुछ बरसाती मेंढक निकल आते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि बलवापर से बुनियादी विद्यालय तक, महुआबाग दलित टोला से शेरपुर तक और एनएच 33 से नेपुरा भाया मालती तक सड़क का निर्माण होगा। अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में सड़क...