आरा, दिसम्बर 1 -- आरा। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट और प्रशंसनीय कार्य करने के लिए डीएम तनय सुल्तानिया व एसपी राज की ओर शाहाबाद पथ प्रमंडल, आरा के कार्यपालक अभियंता सिकंदर पासवान को सम्मानित किया गया। इस दौरान इन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बताया गया कि चुनाव के दौरान विपरीत मौसम और कम समय के बावजूद कार्यपालक अभियंता की ओर से सड़कों की मरम्मत और जीर्णोद्धार जैसे कार्यों को समय सीमा के अंदर पूरा कर अपने कुशल कार्यक्षमता का परिचय दिया गया। साथ ही एक अधिकारी के रूप में अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...