जहानाबाद, नवम्बर 4 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। आसन्न विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है। हर पार्टी के कार्यकर्ताओं में बेचैनी बढ़ती जा रही है। हैरत इस बात की है कि जो भी मुद्दे पहले से लोगों द्वारा उठाए गए थे अब उसे तरजीह देना धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। गौरतलब है कि घोसी विधानसभा क्षेत्र के मंडई बियर परियोजना मुख्य मुद्दे थे। इसको लेकर शुरुआती दौर में लोगों में काफी उत्साह था लोगों के बीच चहल-पहल देखी जा रही थी लेकिन वह परियोजना भी अधर में लटक गया। वहीं हुलासगंज में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा आंदोलन किया गया था तथा हुलासगंज बाजार को बंद भी रखा गया था। विदित हो कि मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए हुलासगंज में स्थल निरीक्षण किया गया था। लेकिन बाद में ठंढ़े बस्ते में चला गया। कयास लगाया जा र...