बांका, नवम्बर 13 -- बांका, निज प्रतिनिधि। बांका जिले में दूसरे व अंतिम चरण का चुनाव संपन्न हो गया। जो ऐतिहासिक रहा। इइइस चचुनाव मे ने कई रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया। मतदान के लिए बूथों पर मतदाताओं का जन सैलाब उमड पडा। इसमें खास कर महिलाओं एवं युवाओं ने जमकर ईवीएम के बटन दबाये। यहां अब तक हुए 21 विधानसभा चुनावों में इस बार रिकार्ड 70.78 प्रतिशत मतदान हुए। ये मतदान प्रतिशत अब तक सारे चुनव का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत है। जो यहां नए कृर्तिमान को स्थापित कर गया। खास ये कि पुरूष मतदाताओं पर आधी आबादी भरी रही। महिला मतदाताओं ने 10.44 फीसदी के अंतर से पुरूषों को पछाड दिया। महिलाओं का वोटिंग परसेंटेज 76.34 प्रतिशत रहा। वहीं, पुरूषों का मतदान प्रतिशत 65.80 में ही सिमट कररहह गया। राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए दिए गए 10 हजार की ...