बिहारशरीफ, जुलाई 29 -- अस्थावां में भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यशाला में लिया संकल्प बूथ स्तर पर पार्टी को सशक्त करने पर दिया गया जोर फोटो: अस्थावां बीजेपी-अस्थावां में मंगलवार को भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यशाला में शामिल कार्यकर्ता। अस्थावां, निज संवाददाता। भाजपा ने अस्थावां में मंगलवार को विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में विधानसभा चुनाव की तैयारी, बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को अधिक सशक्त करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि के बाद की गयी। नेताओं ने विधानसभा चुनाव में पहले से बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. रामसागर सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर दास, नवादा व शेखपुरा के पूर्व जिला प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि बे...