भभुआ, अक्टूबर 28 -- कार्यपालक अभियंता ने सभी अभियंताओं और कर्मियों को दी जिम्मेदारी मतदान के दिन जिला मुख्यालय में 24 घंटा काम करेगा नियंत्रण कक्ष (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विद्युत बोर्ड ने विधानसभा चुनाव के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का प्लान बनाया है। विद्युत कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने बोर्ड के इस प्लान से अपने अधिकारियों व कर्मियों को अवगत कराया है। उनकी अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने मतदान के दिन जिला मुख्यालय में 24 घंटा नियंत्रण कक्ष संचालित करने और सूचना मिलने पर बाधित होनेवाली बिजली को ठीक कराई जाएगी। इसके लिए तीन शिफ्ट में नियंत्रण कक्ष में अभियंता व कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वह खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि दीपावली और छठ में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की गयी। कार्यपालक अभियं...