बक्सर, मई 3 -- घोषणा बैठक में फूलमाला से मंजर हुसैन का स्वागत किया गया पंचायत स्तर और बूथस्तर तक ले जाने पर चर्चा की गई बक्सर, निज संवाददाता। नगर के नई बाजार मोहल्ले में राकांपा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की शनिवार को बैठक हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोधर ओझा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश संयोजक सूर्यकान्त सिंह और प्रदेश सचिव सह बक्सर प्रभारी परमानंद तिवारी भी मौजूद रहे। इस दौरान जिला संगठन को पुर्नगठित करने पर चर्चा की गई। बैठक में फूलमाला से मंजर हुसैन का स्वागत किया गया। जिले में सदस्यों को प्रखंड, पंचायत स्तर व बूथस्तर तक ले जाने पर चर्चा की गई। वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा गया कि बक्सर के चारों विधानसभा से राकांपा अपने प्रत्याशी उतारेगी। प्रत्याशियों के चयन का दायित्व और प्रभार प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोधर ओझा को प्रदेश संयो...