पटना, सितम्बर 6 -- बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में दो एयर एंबुलेंस की तैनाती होगी। चुनाव के दौरान राज्य की सभी 243 सीटों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जाएंगे। इसके तहत राज्य के सभी 90,712 बूथों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। साथ ही, उन बूथों पर होने वाली किसी भी अप्रिय घटना से निबटने की भी तैयारी की जाएगी। चुनावी हिंसा, नक्सली हिंसा या किसी अप्रिय वारदात को अंजाम दिए जाने पर एयर एंबुलेंस की सहायता से घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जाएगा। इसके लिए चुनाव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि पिछली लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह इस बार भी दो एयर एंबुलेंसों की तैनाती की जायेगी। जिससे किसी भी संकट की चुनौतियों से निबट...