औरंगाबाद, नवम्बर 10 -- औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संपन्न होना है और इस बार तकनीक का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। मतदान केन्द्रों पर लगाई जाने वाली ईवीएम में प्रत्याशियों की रंगीन तस्वीर लगाई गई है ताकि उनकी पहचान भी लोग कर सकें। इसके अलावा तकनीक के रूप में मतदान के प्रतिशत की रिपोर्टिंग के लिए प्रो एप्लीकेशन की व्यवस्था की गई है। पीठासीन पदाधिकारी को इसमें की जाने वाली एंट्री की जानकारी पहले से ही दे दी गई है। पूर्व में पीठासीन पदाधिकारी मोबाइल एसएमएस से मतदान प्रतिशत की जानकारी भेजते थे लेकिन अब प्रतिशत निकालने की जगह केवल दो घंटे पर हुए मतदान की संख्या दर्ज करनी है। इसके अलावा सेक्टर दंडाधिकारियों के 215 वाहनों में ईएलई ट्रेस लगाया गया है। पोलिंग पार्टी की गाड़ियों को जीपीएस के माध्यम से ट्रैक किया जाएगा। जिला सूचना एव...