भभुआ, अक्टूबर 30 -- सेक्टर दंडाधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी तक मिला अहम दायित्व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने में गुरुजी निभाएंगे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका (पेज तीन) भभुआ, नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव में जिले के छह शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। कुछ शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति सेक्टर दंडाधिकारी और कुछ की मतदान अधिकारी के रूप में हुई है। मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों और मतदाताओं की सुविधा के लिए किए गए इंतजाम की समीक्षा की जा रही है। सामान्य प्रेक्षक भी बूथ पर जाकर पेयजल, शौचालय, रैम्प, संपर्क पथ, सुरक्षा, प्रकाश आदि व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर शिक्षकों को मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष पूरी कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि हर मतदान केंद्र का लाइव टेलीकास्ट, वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र ...