सीवान, अक्टूबर 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। इसके तहत जिला प्रशासन ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिले के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में डीएम ने चुनाव कार्यक्रम विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, सभी दलों के प्रतिनिधियों से आदर्श आचार संहिता का दृढ़ता से अनुपालन करने का निर्देश दिया। डीएम ने निर्वाचन व्यय अनुश्रवण के लिहाज से सभी को बताया कि विधानसभा में खर्च करने की 40 लाख रुपए अधिकतम भारत निर्वाचन आयोग ने निर्...