खगडि़या, अक्टूबर 17 -- गोगरी । एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कोई भी अपराधी बाहर नहीं दिखे। अपराधियों एवं फरार वारंटियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। यह बातें डीआईजी आशीष भारती ने कही। गुरुवार को गोगरी पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर डीआईजी ने कई आपराधिक घटनाओं की विस्तार से जानकारी लिया। अनुमंडल के सभी थाने में लंबित कांडों के निष्पादन करने एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। किस थाने में कितना एफआईआर दर्ज हुआ। इसकी भी समीक्षा की। थाना क्षेत्रों में पुलिस की नियमित गश्ती की मॉनिटरिंग करने एवं शराब कारोबारियों की सूचना मिलने पर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष माहौल में कराने में सक्रिय रहने का निर्देश दिया। वही ...