पटना, जुलाई 16 -- बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने अवैध शराब पर सख्ती बढ़ गई है। चुनाव के दौरान वोटर और कैंडिडेट को शराब न मिल इसके लिए उत्पाद विभाग ने कमर कस ली है। विभाग के कमिश्नर रजनीश कुमार सिंह ने इस संबंध में मद्य निषेध पदाधिकारियों को कार्ययोजना बनाने का टास्क सौंपा है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पूरे बिहार में शराबबंदी का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। उत्पाद आयुक्त ने रजनीश सिंह ने बुधवार को पटना में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक की। इसमें सभी जिलों के मद्य निषेध सहायक आयुक्त एवं अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कमिश्नर ने शराबबंदी कानून के तहत अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की। साथ ही आगामी चुनावों में शराब की तस्करी को रोकने के लिए निगरानी का स्तर बढ़ाने का निर्देश दिया...