गुड़गांव, जुलाई 1 -- सोहना। कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों ने सभी को अचंभित कर दिया था। उन्होंने इसकी मुख्य वजह हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के संगठन की कमी को बताया। सोमवार देर शाम खंड के गांव रिठौज में एक पार्टी कार्यकर्ता के निवास पर पहुंचे चौधरी ने कहा कि अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा में एक मजबूत संगठन बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधीर रंजन चौधरी के साथ इस अवसर पर जितेंद्र कुमार भारद्वाज के छोटे भाई और पीसीसी सदस्य हरियाणा कांग्रेस पंकज कुमार भारद्वाज, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता शैलेश, पीसीसी सदस्य नंबरदार बीर सिंह खटाना, सोहना ब्लॉक के कांग्रेस पार्टी के पूर्व शहरी अध्यक्ष एडवोकेट श्री हर...