बगहा, जुलाई 5 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहेगा पार्टी सभी सात सीटों पर जीत दर्ज करेगी।पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जिले के 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था इस बार पार्टी का पूरा प्रयास है कि सभी 7 सीटों को जीतकर महा गठबंधन द्वारा लड़े गए सभी सीटों पर जीत दर्ज करें। इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। जिले के हर प्रखंड में कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है। उक्त बातें कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह पटेल ने शनिवार को नगर के केदार आश्रम में बैठक के दौरान कहीं। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी 18 प्रखंड और दो नगर के अध्यक्ष को प्रमाण पत्र देकर जम्मिेदारी दी। उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्षों को नर्दिेश दिया कि वह जल्द से जल्द नया बीएलओ बनाए और उसका कागज कार्यालय में...