पटना, अगस्त 31 -- रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा से बिहार की जनता गुमराह नहीं होने वाली है। जब किसी की वोट चोरी ही नहीं हुई तो लोग महागठबंधन के नेताओं की बात पर बिहार की जनता गुमराह क्यों होगी? आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को 225 सीटों पर जीत मिलेगी। बिहार की जनता का रुझान एनडीए के साथ है। रविवार को वे मीडिया से बात कर रहे थे। तेजस्वी को सपा नेता अखिलेश यादव की ओर से मुख्यमंत्री चेहरा बताने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अखिलेश का बिहार में सपोर्टर नहीं है, इसलिए उनके कहने का कोई अर्थ नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेजस्वी के मुख्यमंत्री चेहरा के सवाल पर कुछ नहीं कह कर दाएं-बाएं करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में एनडीए सरकार बे...