बक्सर, जून 14 -- बोले मंत्री मंत्री नितिन नवीन ने सर्किट हाउस में कोर कमेटी के सदस्यों के साथ की बैठक डुमरांव व ब्रह्मपुर के सदस्य उपस्थित, पीएम के कार्यो को जन-जन तक पहुंचाएं डुमरांव, निज संवाददाता। सर्किट हाउस में शनिवार को पथ निर्माण मंत्री सह बक्सर जिला प्रभारी मंत्री नितिन नवीन नगर के सर्किट हाउस में पहुंच डुमरांव व ब्रह्मपुर विधान सभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन समेत एनडीए गठबंधन के प्रमुख नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने बैठक में कहा कि जिस तरह 2024 के लोकसभा के चुनाव देशवासियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विश्वास किया। उसी तरह अगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को मजबूती के साथ स्थापित करें। उन्होंने घटक दलों के कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि इसके लिये आपस में समन्वय स्थापित कर का...