बेगुसराय, नवम्बर 21 -- बखरी, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में अधिकारियों और कर्मियों की सराहनीय भूमिका को लेकर स्थानीय सम्राट अशोक भवन में एक दिवसीय कार्यशाला हुई। इसकी अध्यक्षता एसडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन अधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने की। एसडीओ ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने में सभी अधिकारियों व कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि सेक्टर दंडाधिकारी, बूथ सुपरवाइजर, स्वास्थ्य केंद्र कर्मी, बीएलओ सहित चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने विशेष रूप से बीएलओ की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि बखरी विधानसभा के सभी बीएलओ ने गांव-गांव जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप अधिक से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का...