पटना, जुलाई 5 -- राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया है कि इस साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है। इस बार चूकना नहीं है। एकजुट होकर रहिए। मिल-जुलकर सरकार बनाएंगे। शनिवार को बापू सभागार में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में लालू प्रसाद ने कहा कि हमने मंडल कमीशन को लागू करवाया। लोहिया की नीति पर अमल किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस संविधान और लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है। पार्टी नेताओं को कहा कि सर्वे हो रहा है। निश्चिंत रहिए। आप सबों में से ही किसी को टिकट मिलेगा। पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि गरीबों को ठगा जा रहा है। हमारी सरकार बनी तो माई बहिन योजना में महिलाओं को ढाई हजार, पेंशन 15 सौ और 500 में सिलिंडर मिलेगा। 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। आरोप लगाया कि जब हम सीएम थे तो केंद्र स...