खगडि़या, जुलाई 5 -- खगड़िया । नगर संवाददाता हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर आगामी विधानसभा चुनाव में अलौली विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश करेगी। यह निर्णय हम के जिला कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसमासति से ली गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामबली राम ने की। बैठक के दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी रविंद्र कुमार शास्त्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अलौली विस से पार्टी के उम्मीदवार की दावेदारी होने से सोशित, वंचित, अकलियत, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित का काम हो सकेगा। इस दौरान जिला प्रभारी ने सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया की वे अपने नेता पार्टी के संरक्षक केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के समक्ष वे यहां के कार्यकत्र्ताओं की बातों को रखेंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष पंकज यादव, अलौली प्रखंड अध्यक्ष आनंदी सदा...