सीवान, सितम्बर 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव स्वच्छ, पारदर्शी व शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित करने के लिए प्रतिनियुक्त सभी एईओ, एकाउंटिंग टीम, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी व वीवीटी के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग, नोडल पदाधिकारी जिला व्यय अनुश्रवण कोषांग व जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी भागलपुर ने सभी एईओ, एकाउंटिंग टीम, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी व वीवीटी को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया गया कि बिहार विधान सभा चुनाव में अभ्यथियों के निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख है। आयोग द्वारा न...