औरंगाबाद, नवम्बर 8 -- औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए रविवार को प्रचार का अंतिम दिन है। अंतिम दिन पार्टी के शीर्ष नेताओं की चुनावी जनसभा प्रस्तावित है। शाम पांच बजे तक ही प्रचार की अनुमति चुनाव आयोग के द्वारा दी गई है। उसके बाद किसी तरह का चुनाव प्रचार नहीं हो पाएगा। 10 नवंबर को मतदान दलों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाना है वहीं 11 नवंबर को मतदान होगा। इससे पहले रविवार को सभी दल चुनावी प्रचार में अपनी अंतिम ताकत झोंकेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवीनगर प्रखंड मुख्यालय में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसी तरह राजद के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जिले में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। कुटुंबा विधानसभा, गोह विधानसभा के अलावा नवीनगर विधानसभा अंतर्गत उनकी चुनावी सभा प्रस्तावित है। इसके अलावा भी...