पटना, अक्टूबर 11 -- एक्स पर पोस्ट कर कहा- इस बार चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे मैंने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह ने कहा है कि वह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि वे इस बार चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। लेकिन पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। चुनाव लड़ने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि मैं पवन सिंह अपने भोजपुरिया समाज को बताना चाहता हूं कि मैंने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और न ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा। उनकी इस घोषणा के बाद पहले से चल रहे तमाम कयासों पर विराम लग गया। पवन सिंह के सक्रिय ह...